पीडीए पंचायत से सपा ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, 2027 में सत्ता का दावा

अयोध्या : जनपद में समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पुरुषोत्तम नगर वार्ड में पीडीए पंचायत का भव्य आयोजन किया.सपा पार्षद श्रीमती ज्ञानमती व जिला उपाध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि ओ.पी. पासवान के नेतृत्व में हुई इस पंचायत की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने की जबकि संचालन भी ओ.पी. पासवान ने ही संभाला.

Advertizement

 

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, जिनका स्वागत पार्षद ज्ञानमती व ओ.पी. पासवान ने 51 किलो की भव्य माला पहनाकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भी पंचायत को संबोधित किया.

पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ओ.पी. पासवान ने अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि “राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ही पीडीए एकजुट हुआ है और संविधान बचाने की लड़ाई मजबूत हुई है। 2027 में सपा की सरकार बनेगी और बहरूपियों का सफाया होगा.

 

 

इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष राकेश पांडे, महासचिव हमीद जाफर मीसम, प्रवक्ता राकेश यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव, पार्षद राम भवन यादव, प्रधान मुकेश यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल व सीताराम यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे.

 

 

Advertisements