अयोध्या में सपा का शक्ति प्रदर्शन: 26 जुलाई को फॉरएवर लॉन में होगा पीडीए महासम्मेलन, भाजपा सरकार पर गरजे सांसद अवधेश प्रसाद

Uttar Pradesh: अयोध्या में समाजवादी पार्टी ने आगामी 26 जुलाई को अयोध्या के फॉरएवर लॉन में पीडीए महासम्मेलन करने का ऐलान कर दिया है. यह जानकारी सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इसी दिन संविधान स्तंभ स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा और आरक्षण बचाओ, अधिकार बचाओ का संदेश पूरे प्रदेश में गूंजेगा.

अवधेश प्रसाद ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह महासम्मेलन भाजपा के खात्मे में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में किसान, नौजवान और गरीब सब परेशान हैं, सरकारी संस्थानों को औने-पौने दामों पर बेचा जा रहा है और आरक्षण खत्म करने की साजिश चल रही है. उन्होंने दावा किया कि 2017 के चुनाव में जनता भाजपा की राम-राम सत्य कर देगी और यह सरकार सिर्फ एक कहानी बनकर रह जाएगी.

 

इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, अनूप सिंह, हामिद जफर, मीसम, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव और बख्तियार खान भी मौजूद रहे.

अब देखना दिलचस्प होगा कि सपा का यह महासम्मेलन कितना बड़ा सियासी धमाका करता है!

 

Advertisements
Advertisement