अप्रूवल के बाद भी रद्द हो सकता है वीजा, भारतीयों के लिए अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी

अमेरिका लगातार बढ़ रही प्रवासियों की संख्या के बाद सख्त रुख अपनाए हुए है. यही कारण है कि वह अपने वीजा नीति में भी कई तरह के बदलाव कर रहा है. भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने स्पष्ट किया है कि वीज़ा मिलने के बाद भी जांच जारी रहती है. यदि कोई व्यक्ति अमेरिकी कानूनों और आव्रजन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसका वीज़ा रद्द कर दिया जाएगा और उसे देश से निकाल दिया जाएगा.

Advertizement

भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वीजा जारी होने के बाद अमेरिकी वीजा की जांच बंद नहीं होती है. हम वीजा धारकों की लगातार जांच करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सभी अमेरिकी कानूनों और आव्रजन नियमों का पालन कर रहे हैं और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनके वीजा रद्द कर देंगे और उन्हें देश से निकाल देंगे.

इसके साथ ही साफ किया गया कि सोशल मीडिया जानकारी का खुलासा करना भी अनिवार्य है. यह कदम अवैध प्रवेश को रोकने के लिए उठाया गया है. वीजा आवेदकों को सावधानी बरतने और सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

वीजा को लेकर सख्त रुख अपना रहा अमेरिका

अमेरिकी दूतावास की तरफ से हाल ही में वीजा और आव्रजन के संबंध में कई बयान जारी किए हैं. इस कदम को देश में अवैध रूप से प्रवेश करने वालों को रोकने के लिए देखा जा रहा है. दो हफ़्ते पहले, अमेरिकी दूतावास ने घोषणा की थी कि आवेदकों को पिछले पांच सालों में इस्तेमाल किए गए प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के अपने यूज़रनेम या हैंडल का खुलासा करना अनिवार्य है.

दूतावास ने सोशल मीडिया की जानकारी “छोड़ने” न छोड़ने की सलाह दी है. ऐसा करने पर वीजा कैंसिल किया जा सकता है, इसके साथ ही भविष्य में भी वीजा को मंजूरी नहीं मिलेगी.

दूतावास ने अपने बयान में कहा “एफ, एम, या जे गैर-आप्रवासी वीज़ा के लिए आवेदन करने वालों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की गोपनीयता सेटिंग्स को “सार्वजनिक” कर देना चाहिए. ताकि उनकी जांच आसान हो सके, जो कि कानून के तहत उनकी पहचान और अमेरिका में उनकी स्वीकार्यता स्थापित करने के लिए ज़रूरी है. साथ ही, हर अमेरिकी वीजा निर्णय एक राष्ट्रीय सुरक्षा निर्णय होता है.

Advertisements