रेहटी थाना के तहत ग्राम सुरई के पास सोलवी नदी में नहाने आए एक परिवार के तीन लोग डूबे। डूबने वालों में पति, पत्नी और ढाई साल का बालक शामिल है। 10 वर्ष का बेटा बाल बाल बचा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
नदी में नहाने गया था परिवार
दरअसल ग्राम सुरई की सोलवी नदी में जंगल का पानी आता है। जो कोलार नदी में जाता है। इस नहीं में मालीबाया गांव के रहने वाले एक परिवार के चार लोग नहाने पहुंचे। जब वो नहा रहे तो अचानक बढ़े जलस्तर की चपेट में वो आ गए। जिससे पति-पत्नी और ढाई साल का मासूम बह गए। वहीं 10 साल का एक बेटा बाल-बाल बच गया।
तीन लोग बहे, एक बच्चा बचा
सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेहटी थाना पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया है। फिलहाल तीनों का कोई पता नहीं लग पाया है। डूबने वालों में मालीबाया के रहने वाले 40 साल के अताउर्रहमान, उनकी 35 वर्षीय पत्नी रफत और ढाई साल का बालक ओरम शामिल है। जबकि 10 साल का बेटा रिवजर सकुशल बच गया है।
तीन लोगों की तलाश जारी
रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि नदी में नहाने के लिए परिवार के चार सदस्य गए थे, जिनमे से तीन लोगों के नदी में डूबने की सूचना है, वही एक बालक को बचा लिया है। डूबे हुए लोगों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा। डूबे हुए तीनों लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।