-Ad-

औरंगाबाद: पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 को लेकर DM ने की समीक्षा बैठक, जानिए क्या दिए अहम निर्देश

Bihar: औरंगाबाद नगर भवन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा की गई.

Advertizement

बैठक का मुख्य उद्देश्य विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, विशेषकर गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत संकलन एवं डिजिटल अपलोडिंग की प्रगति की गहन समीक्षा करना था. इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक घर से गणना प्रपत्र अनिवार्य रूप से संकलित कर BLO नेट पोर्टल के माध्यम से त्वरित अपलोडिंग सुनिश्चित करें.

युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूलाधार है, जिसे अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बीएलओ के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जाए एवं प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए, और विशेष रूप से प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के साथ सूची में सम्मिलित किया जाए.

बैठक में जनजागरूकता से संबंधित गतिविधियों को भी सघन रूप से संचालित करने पर बल दिया गया ताकि आम नागरिकों को मतदाता सूची अद्यतन कार्यक्रम के महत्व की जानकारी प्राप्त हो और वे अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सूची में नाम जोड़वाने की प्रक्रिया में भागीदार बनें. जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित ढंग से संचालित की जा सके.

बैठक के अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा मतदाता सूची अद्यतन कार्य को तत्परता, सजगता एवं पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ निर्धारित समय-सीमा में निष्पादित करने का संकल्प लिया गया. बैठक में जिले के सभी प्रखंड स्तरीय निर्वाचन पदाधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नजारत सहित अन्य निर्वाचन दायित्व से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisements