-Ad-

श्योपुर: 95% बारिश के साथ संकट में जनजीवन! अस्पतालों तक में घुसा पानी, हाईवे बंद

श्योपुर : रविवार रात से जारी झमाझम बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से जिले में औसतन 111.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि 13 जुलाई को 119.32 मिमी बारिश पहले ही हो चुकी थी। इस तरह दो दिनों में 231.12 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

Advertizement

बड़ौदा में हालात सबसे खराब

बारिश से सबसे ज्यादा असर बड़ौदा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां सोमवार को 174 मिमी वर्षा दर्ज की गई. तेज बारिश के चलते नालों का पानी बाजारों और घरों में घुस गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जलभराव हो गया, जिससे मरीजों और मेडिकल स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

सड़कें डूबीं, पुल-पुलियों पर पानी

बड़ौदा-बारा हाईवे स्थित कुहानजापुर पुलिया पर पार्वती नदी का जलस्तर 5 फीट तक पहुंच गया है.

जिससे इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। वहीं विजयपुर में क्वारी नदी उफान पर है, जिसके कारण कई गांवों में पानी भर गया है.

अगरा की पुलिया पर पानी आने से विजयपुर-अगरा मार्ग बंद हो गया है। बारिश और जलभराव की वजह से ग्रामीण अंचलों में संपर्क टूटने जैसी स्थिति बन गई है.

प्रशासन अलर्ट मोड पर

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया है और लोगों से अपील की गई है कि जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाएं.साथ ही राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है.

आवदा डेम भी ओवरफ्लो

बड़ौदा क्षेत्र में स्थित आवदा डेम लगातार बारिश के चलते ओवरफ्लो हो गया है। प्रशासन जलस्तर पर नजर बनाए हुए है.आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

सामान्य बारिश के करीब पहुंचा आंकड़ा

13 जुलाई तक जिले में 551.38 मिमी वर्षा हो चुकी थी। 14 जुलाई की 111.8 मिमी बारिश जोड़ने पर यह आंकड़ा 782.5 मिमी तक पहुंच गया है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 822 मिमी मानी जाती है, लिहाजा अब तक 95% बारिश हो चुकी है.

 

बड़ौदा में तहसीलदार थाना प्रभारी और आवदा व विजयपुर में थाना प्रभारी ने संभाली कमान

 

श्योपुर जिले के बडौदा नगर में जल भराव के कारण घरों और दुकानों समेत अस्पताल में पानी भर गया है. जिससे लोगों का जन जीवन प्रभावित हुआ है.मामले की गंभीरता दिखाते हुए बड़ौदा तहसीलदार मनीषा मिश्रा और बडौदा थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने कमान संभाल ली और लगातार बाढ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा कर लोगों के हालात देख रहे हैं लोगो को सुरक्षित स्थान पर रखने का काम भी किया जा रहा है.

 

बही दूसरी ओर विजयपुर में भी बाढ़ जैसे देखने को मिले हैं विजयपुर नगर की क्वारी नदी में उफान जारी बना हुआ है.मंडी क्षेत्र में जल भराव देखने को मिला है. अगरा क्षेत्र में नदी नालों में उफान जारी बना हुआ है.आवदा थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी लगातार लोगो को बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर लोगों को समझाइश दे रहे है.

 

 

Advertisements