-Ad-

समस्तीपुर: विभूतिपुर में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 90 लीटर विदेशी शराब बरामद, आरोपी फरार

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए एक बार फिर थाना क्षेत्र के साखमोहन गांव से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। समस्तीपुर पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप को जब जानकारी मिली कि साखमोहन गांव में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई है, तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई टीपू कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया.

Advertizement

पुलिस टीम जैसे ही बताए गए ठिकाने पर पहुंची, वहां से 90 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. बरामद शराब को मौके पर ही जब्त कर थाने लाया गया। जांच के क्रम में इस अवैध कारोबार में गांव के ही मनीष कुमार का नाम सामने आया है, जो वर्तमान में फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मनीष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

स्थानीय सूत्रों की मानें तो मनीष कुमार लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में संलिप्त है और उसका नेटवर्क आस-पास के इलाकों तक फैला हुआ है। हालांकि, पुलिस को इस बार उसके खिलाफ पुख्ता जानकारी मिल गई, जिसके आधार पर बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई.

थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि शराबबंदी को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त है और किसी भी हाल में अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisements