-Ad-

बलरामपुर: जानबूझकर बिजली चालू कर संविदा कर्मी को झुलसाया, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलरामपुर: बिजली विभाग में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान जानबूझकर बिजली चालू कर झुलसाने के मामले में सनवाल बिजली कार्यालय के कर्मचारी संदीप ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. मामला थाना सनवाल अंतर्गत ग्राम पचावल निवासी वकील अंसारी द्वारा दर्ज कराया गया है. वकील अंसारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका बेटा तबारक हुसैन (उम्र 25 वर्ष) बीते तीन वर्षों से संविदा में बिजली पावर हाउस सनवाल में कार्यरत है.

Advertizement

22 मई 2025 को दोपहर 12 बजे जेई दानिस राजा के साथ ट्रांसफार्मर के पास काम करने गया था. मौके पर मौजूद बिजली कर्मचारी संदीप ठाकुर से तबारक हुसैन ने बाकायदा अनुमति लेकर पोल में चढ़कर कार्य शुरू किया था. इसी दौरान संदीप ठाकुर ने लापरवाही बरतते हुए बिना सूचना और अनुमति के बिजली लाइन को चालू कर दिया. बिजली प्रवाहित हो जाने के कारण पोल पर चढ़े तबारक हुसैन को तेज करंट लगा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. हादसे में उसका चेहरा, गला, पेट, प्राइवेट पार्ट और पैर बुरी तरह जल गए, इलाज के दौरान दोनों हाथों को कोहनी के नीचे से काटना पड़ा.

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी संदीप ठाकुर (उम्र 24 वर्ष), निवासी जौराही, थाना रघुनाथ नगर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 125(बी), 110(बी) एनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया कि वह ड्यूटी में था और तबारक हुसैन के पोल पर चढ़े होने के बावजूद बिजली चालू कर दी थी.

विवेचना के आधार पर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने उसे 13 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Advertisements