-Ad-

‘किस-किस को उठवाएंगे, गांव में 6-6 गर्भवती महिलाएं हैं’, वायरल वुमन लीला साहू ने BJP सांसद को दिया करारा जवाब

सीधी सांसद राजेश मिश्रा की प्रतिक्रिया के बाद वायरल महिला लीला साहू ने एक नया वीडियो जारी किया है. सांसद ने गर्भवती लीला साहू से प्रसव की नियत तारीख पूछी थी और कहा था कि हेलीकॉप्टर भेजकर उन्हें अस्पताल के लिए उठवा लिया जाएगा.

Advertizement

इसके जवाब में लीला साहू ने कहा, “सांसद जी को ऐसा नहीं कहना चाहिए था कि हमारे लिए हेलीकॉप्टर भेजेंगे. हमारे गांव में मैं अकेली गर्भवती नहीं हूं, मेरे जैसे 6-6 अन्य गर्भवती महिलाएं हैं. क्या हर एक के लिए हेलीकॉप्टर भेजकर अस्पताल पहुंचाया जाएगा? हम सड़क बनने से ही विकास चाहते हैं. सड़क न होने से हमारे घर के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते. मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते. अगर सड़क होती, तो कम से कम एम्बुलेंस न सही, प्राइवेट गाड़ी तो गांव तक आ सकती थी. जनता सिर्फ सड़क की सुविधा और विकास चाहती है.”

एक साल पहले लीला साहू ने जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर खड्डी-बगैहा गांव तक उचित पहुंच मार्ग की कमी को उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर रील पोस्ट की थी. अब वह फिर से सक्रिय हो गई हैं और खड्डीखुर्द से गंगारी तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क की मांग कर रही हैं.

वायरल वुमन का कहना है कि उन्हें और क्षेत्र की पांच अन्य गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधाओं तक सुगम पहुंच की जरूरत है. 25 साल लीला ने कहा, “मैं अपने बच्चे को जन्म देने के बाद नई दिल्ली जाऊंगी और केंद्रीय मंत्री गडकरी से जल्द से जल्द सड़क को मंजूरी देने का अनुरोध करूंगी.” लीला के परिचितों के अनुसार, वह एक पखवाड़े में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

लीला ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी, जिसके बाद सीधी के सांसद राजेश मिश्रा ने आश्वासन दिया था कि पिछले साल मानसून के बाद सड़क बन जाएगी. हालांकि, अभी तक कोई सड़क नहीं बनी है. उन्होंने विधायक पर अपनी प्रतिबद्धता पूरी न करने का आरोप लगाया.

संपर्क करने पर सांसद मिश्रा ने कहा, “हमारे पास एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं हैं. चिंता की कोई जरूरत नहीं है. यह मोहन यादव की सरकार है. प्रसव की नियत तारीख होती है और अगर जानकारी मिल जाए, तो हम एक हफ्ते पहले उन्हें अस्पताल पहुंचा सकते हैं. लोग किसी भी तरह से सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं. इसे इस तरह सामने लाने की क्या जरूरत है?”

 

 

Advertisements