छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले समेत कई हिस्सों में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। सोमवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीमें चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ में लोगों के घर पहुंची है। जहां दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, सुबह करीब 8 बजे चिरमिरी के पोड़ी नवापारा स्थित SECL ओपन कास्ट के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी और मनेंद्रगढ़ निवासी AC मनीष गुप्ता के घर रेड पड़ी। चार गाड़ियों में पहुंची टीम ने घर को चारों तरफ से घेरकर जांच कर रही है।
मीडिया को जानकारी देने से बच रहे अधिकारी
इनकम टैक्स टीम की यह कार्रवाई किस आधार पर हुई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अधिकारियों ने केवल इतना कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही वे मीडिया को जानकारी देंगे। फिलहाल अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रहे हैं। बिलासपुर में करीब आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश की सूचना है।