-Ad-

25 साल की मॉडल ने किया सुसाइड, नींद की गोलियां खाकर दी जान, डिप्रेशन से जूझ रही थीं

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. 25 साल की मॉडल और मिस पुडुचेरी सैन रेचल अब हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने सुसाइड कर लिया है. सैन ने रविवार को JIPMER अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री में गम का माहौल है. फैंस ने सैन के निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ की है.

Advertizement

रंगभेद के खिलाफ लड़ी थी जंग
सैन ने 2021 में मिस पुडुचेरी का खिताब जीता था. सैन का रियल नेम शंकर प्रिया था. उन्होंने अपनी मां को बचपन में ही खो दिया था. मां के गुजरने के बाद पिता ने सैन की देखभाल की थी. पिता ने उन्हें मॉडलिंग करने के लिए मोटिवेट किया था. इंडस्ट्री में ‘गोरेपन’ के चलन के खिलाफ बेटी का साथ दिया था.

सैन को मॉडलिंग करियर में अपनी डार्क स्किन की वजह से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. सभी चुनौतियों को पार कर सैन ने 2019 में ‘मिस डार्क क्वीन तमिलनाडु’ और 2021 में ‘मिस पुडुचेरी’ का खिताब जीता था. सैन रेचल ने लंदन, जर्मनी, फ्रांस समेत कई देशों में मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता भी फैलाई थी.

डिप्रेशन में थीं सैन रेचल
हाल ही में उनकी शादी हुई थी. जानकारी के मुताबिक, वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 जुलाई को उन्होंने नींद की गोलियों का ज्यादा सेवन कर लिया था, जिसके बाद उनके पिता उन्हें पुडुचेरी सरकारी अस्पताल ले गए. इसके बाद सैन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिर शनिवार को जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी. उरलैयनपेट्टई (Urulaiyanpettai) पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सैन के सुसाइड करने की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. अपने बुलंद इरादों के लिए फेमस सैन को यूं जिंदगी से हार मानता देख फैंस टूट गए हैं. पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट सैन के पास से बरामद नहीं हुआ है.

Advertisements