ब्रायावर: जिले के रायपुर उपखंड के नाड़ी गांव में रविवार की शाम 14 वर्षीय मासूम की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मईपाल घर से करीब 500 मीटर दूर बकरियां चराने गया था. लौटते वक्त उसका टिफिन बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. टिफिन निकालने की कोशिश में वह कंक्रीट से फिसलकर गड्ढे में मुंह के बल गिर गया.
हालांकि गड्ढे में पानी ज्यादा नहीं था, लेकिन कीचड़ में मुंह धंसने से दम घुटने से मौके पर ही दम तोड़ बैठा. साथ में मौजूद मेसा सिंह ने कुछ देर बाद मईपाल को नहीं देखा तो उसे खोजते हुए गड्ढे तक पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. घटना के समय मृतक के पिता लक्ष्मण सिंह रावत कानूजा गांव में मजदूरी कर रहे थे.
सूचना मिलने पर परिजन मईपाल को जवाजा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. सेन्दड़ा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.