हरदोई: सावन के पहले सोमवार पर हरदोई जिले के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, यहां प्रसिद्ध पाण्डव कालीन सिद्धेश्र्वर नाथ मंदिर में भारी संख्या में भक्त पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया. भक्तों ने भगवान शिव से परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की.
सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, हर हर महादेव एवं जय भोलेनाथ के जयकारे गूंजे. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव से परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. भरखनी ब्लॉक क्षेत्र के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भीड़ को देखते हुए कमेटी द्वारा तमाम प्रकार के प्रबंध किए गए हैं, जिसमें बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों व कांवरियों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था है, सुरक्षा को लेकर कई थानों का पुलिस फोर्स पचदेवरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां के नेतृत्व में तैनात है.
दो तहसीलों के एसडीएम ने मंदिर में किया जलाभिषेक
एसडीएम सवायजपुर संजय कुमार अग्रहरि एवं एसडीएम शाहाबाद तान्या सिंह भी उपरोक्त शिव मंदिर पर पहुंची। उन्होंने मंदिर परिसर में श्रृद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं परखी, साथ ही विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया। मंदिर कमेटी से जुड़े बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए तमाम प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए फ्रीजर, बैठने की व्यवस्था और भंडारे की व्यवस्था मुख्य है। उन्होंने बताया कि कतार में खड़े भक्तों को गर्मी और बारिश से बचाने के लिए टीन सेड भी डलवाई गई है. इसके अलावा अन्य उपयुक्त कदम भी उठाए जा रहे हैं, जिनसे श्रद्धालुओं को सहूलियत प्राप्त हो.
पांडवों ने की थी शिवलिंग की स्थापना
जिले के भरखनी ब्लॉक क्षेत्र के धानी नगला गांव स्थित सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर बिवियापुर में शिवलिंग की स्थापना पांडवों द्वारा की गई थी, मान्यता है कि यहां दर्शन-पूजन एवं जलाभिषेक से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। मंदिर पर हरदोई जनपद सहित आसपास के जिलों के श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिनकी भगवान भोलेनाथ में अटूट आस्था दिखती है.