-Ad-

भीलवाड़ा में ‘झोलाछाप CA’ का पर्दाफाश: वर्षों से लोगों को बना रहा था मूर्ख, इनकम टैक्स ने मारा छापा

भीलवाड़ा : डॉक्टरों के बाद अब झोलाछाप चार्टर्ड अकाउंटेंट भी! आयकर विभाग की कार्रवाई में शहर का राजेश खोईवाल नामक व्यक्ति फर्जी सीए निकला. वर्षों से खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट बताकर टैक्स मामलों में सलाह देने और काम करने वाला खोईवाल, असल में कभी सीए बना ही नहीं.

Advertizement

 

 

सोमवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने राजेश खोईवाल के निवास और कार्यालय पर सर्च ऑपरेशन चलाया. जांच में सामने आया कि उसके पास न तो CA (भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान) की मान्यता है, न ही कोई वैध डिग्री.वह पूर्व में एक पंजीकृत सीए के यहां सहायक के रूप में काम करता था, जहां से टैक्स और वित्तीय मामलों की जानकारी जुटाकर खुद को “CA राजेश खोईवाल” बताने लगा.

 

आयकर विभाग ने मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. अधिकारियों के अनुसार खोईवाल ने न सिर्फ आम नागरिकों के बल्कि कुछ संस्थानों के खातों की भी देखरेख की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है और भविष्य में और भी खुलासे होने की संभावना जताई है. फर्जीवाड़े की यह स्कीम सिर्फ धोखा नहीं, भरोसे का भी शोषण है, जिसमें कई लोगों की गोपनीय वित्तीय जानकारियां भी दांव पर लगी हो सकती हैं.

Advertisements