सुपौल : सुपौल जिले से इस वक्त बड़ी खबर उभर कर सामने आ रही है. फंदे से लटक कर एक पारा मेडिकल के छात्रा ने जान दे दी है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल आपको बता दें कि नगर परिषद सुपौल के वार्ड नंबर 01 में एक युवक ने अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी. मृतक उक्त वार्ड के निवासी दिलीप कुमार सिंह का 21 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार उर्फ किशन है. वह पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट का छात्र है. घटना घटने के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है.
मृतक के चाचा ने बताया कि कल शाम मैं उसे फोन कर रहा था, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था, जिसके बाद मैंने अपनी बहन को फोन किया. बहन ने जब जाकर देखा तो कमरा बंद था. फिर वह खिड़की से जाकर देखी तो वह पंखा से लटक रहा था.
उसके बाद उसने हल्ला की तो आस-पड़ोस के लोग दौड़े और घर का गेट तोड़ अंदर गए. लोगों ने देखा कि उसका शव पंखे से लटका हुआ है. उन्होंने बताया कि वह इस बार वह पारा मेडिकल के फाइनल इयर का परीक्षा देने वाला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम उपरांत स्वजन को सौंप दिया.