Uttar Pradesh: बरेली ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें होमगार्ड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. हादसे में मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
बहेड़ी थाना क्षेत्र में होमगार्ड तेजपाल की रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. तेजपाल के रिश्तेदार कृपाल ने बताया कि तेजपाल पीलीभीत जिले में होमगार्ड थे. वहां अमरिया स्थित एसडीएम आवास पर रात्रि ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहे थे रास्ते में गांव सकरस के पास अचानक किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. वाहन की टक्कर से होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी. तेजपाल की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे उनकी पत्नी मीना का रो रो के बुरा हाल है. मृतक होमगार्ड के तीन बच्चे हैं जिनके ऊपर से पिता का साया उठ गया.