-Ad-

कविंद्र गुप्ता होंगे लद्दाख में LG, हरियाणा और गोवा में भी राज्यपाल की नियुक्ति, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में प्रमुख पदों पर नई नियुक्तियां की हैं. इन नियुक्तियों के तहत हरियाणा, गोवा और लद्दाख को नए राज्यपाल और उपराज्यपाल मिले हैं. प्रोफेसर असीम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वे शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र में लंबे अनुभव के लिए जाने जाते हैं.

Advertizement

पूर्व केंद्रीय मंत्री पुषपति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राजू भारतीय राजनीति में एक वरिष्ठ और अनुभवी चेहरा रहे हैं और कई वर्षों तक संसद सदस्य भी रह चुके हैं. वह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं, और अपने दशकों लंबे राजनीतिक जीवन में आंध्र प्रदेश और केंद्र दोनों में कई अहम पदों पर रहे हैं.

कविंद्र गुप्ता होंगे लद्दाख के एलजी

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे और वरिष्ठ बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. वे जम्मू-कश्मीर की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और प्रशासनिक अनुभव भी रखते हैं. इन सभी नियुक्तियों को संबंधित पदभार संभालने की तारीख से प्रभावी माना जाएगा.

साथ ही, लद्दाख के मौजूदा उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉक्टर) बीडी मिश्रा (रिटायर्ड) का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है. वे पहले अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं और एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी हैं.

Advertisements