खरगोन जिले के बड़वाह के समीप नर्मदा नदी के पुल के पास सोमवार को सुबह ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित करीब 60 फीट नीचे जा गिरा। बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि सुबह मोरटक्का के नर्मदा पुल के ठीक पहले एक ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक में टक्कर हो गई।
बाइक सवार लोग घायल हो गए। इसमें 35 वर्षीय बाइक सवार मोहन निवासी मोरगढ़ी थाना ओंकारेश्वर की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ वर्षीय पुत्र अनय उर्फ गुड्डू ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। घटना के बाद ड्राइवर भी ट्रैक्टर ट्रॉली समेत करीब 60 फीट नीचे चट्टानों पर गिर गया। मोहन की 30 वर्षीय पत्नी ज्योति और 9 वर्षीय पुत्री शिवन्या भी घायल हुई है।
पुलिस के अनुसार परिवार रविवार को काटकूट पुलिस चौकी क्षेत्र के बारुल स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गया था। सोमवार को खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र के मोरगढ़ी स्थित अपने घर लौट रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। मोहन रेलवे ट्रैक पर मजदूरी करता था।
प्रत्यक्षदर्शी पवन ने बताया कि जैसे ही टक्कर की आवाज सुनी, वे लोग मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हमने तत्काल घायलों को पिकअप में डालकर अस्पताल पहुंचाया। उसने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर को भी बाहर निकाला गया।