“फर्जी बाबा की असली माया! लखीमपुर में पूजा करते-करते कर दिया सोना साफ”

लखीमपुर खीरी: फरधान थाना क्षेत्र के गांव धौरहरा खुर्द में स्कूटी से आये बाबा के भेष में दो ठग पूजा पाठ के नाम पर एक महिला के सोने के कुण्डल लेकर हुए फरार. पीडि़ता ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाने पर की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

 

थाना क्षेत्र के गांव धौरहरा खुर्द निवासी अनुज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया सोमवार की सुबह वह काम से घर के बाहर गए थे. उस समय उनकी मां घर में अकेली थी। उसी समय एक सफेद स्कूटी पर सवार होकर दो व्यक्ति आए. दोनों में एक बुजुर्ग बाबा के भेष में था. वह दोनों घर में घुस आए उनकी मां को पूजा पाठ कराने के लिए कहने लगे। मां को काफी देर समझाने पर उन्हें भ्रमित कर दिया और पूजा पाठ शुरू कर दिया.

 

 

पूजा पाठ कराते समय कान के सोने के कुंडल निकालवा कर जमीन पर रखवा दिया. उसके बाद आंखें बंद करके बैठकर ध्यान लगाने को कहा. ज़ब उसकी मां ने आंख खोली तो वह दोनों गायब थें और जमीन पर रखे सोने के कुण्डल भी गायब थे. वह दोनों सोने के कुंडल लेकर फरार हो गए. बाहर निकलने पर स्कूटी भी गायब थी. तब उनकी मां को ठगी का एहसास हुआ. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. अनुज ने कई लोगों के साथ इधर-उधर खोजबीन की लेकिन वह दोनों व्यक्ति नहीं दिखाई नहीं दिया.

Advertisements
Advertisement