शिलांग जेल में बंद सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को 10 लाख रुपये के गहने वापस लौटा दिए हैं। इसमें जो कहानी सामने आई वो काफी चौकाने वाली है। दरअसल राजा के परिवार ने गोविंद से उन गहनों को वापस लौटाने के लिए कहा था जो उन्होंने शादी के दौरान सोनम रघुवंशी को गिफ्ट किए थे।
जानकारी के मुताबिक गोविंद राजा के परिवार को गहने लौटाने पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था। इस मामले में जब भी बात होती तो वह कभी खुद के पास अलमारी की चाबी ना होने की बात कहता, तो कभी माता-पिता से पूछकर गहने लौटाने की बात कहता। पिछले दिनों तो गोविंद ने राजा के भाई विपिन का फोन भी उठाना बंद कर दिया था।
पुलिस से गोविंद को करवाया फोन
इसके बाद विपिन रघुवंशी ने राजेंद्र नगर थाने में शिकायत करते हुए बताया कि सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद उनका फोन नहीं उठा रहा है। उससे गहने वापस देने के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक उसने इन्हें नहीं लौटाया है। विपिन ने पुलिस द्वारा गोविंद को फोन लगवाया था।
इसके बाद गोविंद सोनम रघुवंशी को राजा के परिवार द्वारा गिफ्ट किए गए गहने लेकर राजेंद्र नगर थाने पहुंचा। गहनों में अंगूठी, बिछुड़ी, पायल, चूडियां, टीका, रानी हार और सोने का हार शामिल था। वहीं कुछ गहने मंगलसूत्र, अंगूठी, बिछुड़ी और पायल शिलांग पुलिस के पास जब्त हैं।
सोनम रघुवंशी से अब कोई रिश्ता नहीं
राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि अब उनका सोनम रघुवंशी से कोई रिश्ता नहीं है। उसने हमारे भाई की हत्या करवा दी। परिवार ने बहू मानकार उसे लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहने दिलवाए थे। इन्हीं गहनों को वापस लौटाने के लिए गोविंद से कहा गया था। पर गोविंद ने जब फोन उठाना बंद कर दिया तो पुलिस की मदद ली गई।