-Ad-

सहारनपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 10 लोगों पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज, सहारनपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा पर गंभीर आरोप

Uttar Pradesh: सहारनपुर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 10 नेताओं पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला. सहारनपुर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा और महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कार्यकर्ताओं ने अजय राय और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे को पूरी तरह से झूठा बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की.

Advertizement

बताया गया कि 10 जुलाई को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी दौरे पर थे, जहां उन्होंने आम जनता की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई थी. इसके बाद उनके सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसी के विरोध में सहारनपुर में प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यदि झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए गए, तो पार्टी प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेगी.

“यह मुकदमा पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. कांग्रेस नेताओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे. यदि जल्द ही मुकदमा वापस नहीं लिया गया, तो हम प्रदेशभर में आंदोलन करेंगे.”

 

Advertisements