उत्तर प्रदेश के संभल में दो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स पर अश्लील भाषा में वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है. इनकी पहचान महक और परी के रूप में हुई है. ये अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर अश्लील भाषा और गाली-गलौज वाले वीडियो पोस्ट कर रही थीं. असमोली थाना पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, महक और परी नाम की ये दोनों लड़कियां लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर ऐसे रील्स पोस्ट कर रही थीं, जिनमें अभद्र भाषा, आपत्तिजनक शब्दावली और खुलेआम गाली-गलौज का इस्तेमाल हो रहा था. यह कंटेंट न सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की नीतियों के खिलाफ था, बल्कि समाज और खासतौर पर युवाओं पर भी इसका गलत असर पड़ रहा था.
500 से अधिक पोस्ट, सवा चार लाख फॉलोअर्स
आरोपी महक और परी संभल जिले के थाना असमोली क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव की रहने वाली हैं. इन्होंने अपने घर और सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील रील्स शूट कर सोशल मीडिया पर डाले, जो लाखों लोगों तक पहुंचे और वायरल भी हुए. अब इस पर पुलिस ने संज्ञान लिया है. इनके खिलाफ केस दर्ज किया है. महक और परी साथ में वीडियो बनाती हैं. इंस्ट्राग्राम पर इन्होंने अबतक 500 से अधिक वीडियो पोस्ट किए हैं. वहीं, चार लाख तीस हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, वहीं ये 10 लोगों को फॉलों करती हैं.
क्या बोले पुलिस अफसर?
असमोली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लड़कियों के खिलाफ धारा 296(बी) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि ऐसे मामलों पर समय रहते रोक लगाई जा सके. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें और अभद्रता या अश्लीलता फैलाने वाले कंटेंट से बचें.