सुपौल : जिले में एक बार फिर गोली की गूंज सुनाई दी है जहां पैसे की लेनदेन में एक अधेड़ की गोली मार हत्या कर दी गई है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल आपको बता दें कि छातापुर थाना क्षेत्र की सोहटा पंचायत स्थित गिरिधरपट्टी बाजार के समीप एक 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मधेपुरा मेडिकल कालेज ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सोहटा पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी स्व. टेनू उरांव के पुत्र कमलेश्वरी उरांव के रूप में हुई है.
मौत की खबर मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर एएसएचओ मु. शाहिद सदल बल मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी राजो देवी ने बताया कि उनके पति गिरिधरपट्टी के समीप एक शादी समारोह में भाग लेने गए हुए थे. पुत्र जितेन कुमार ने घर आकर बताया कि पिताजी को गोली मार दी गई है जो लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़े हैं. इसके बाद लोग वहां पहुंचे और उन्हें जख्मी अवस्था में उठाकर घर लाया गया.
शरीर पर गोलियों का निशान देखकर उन्हें सीएचसी छातापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सुपौल ले जाने के बाद भी उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उनकी पत्नी ने बताया कि जख्मी अवस्था में घर लाने के बाद पति ने घटना को अंजाम देने वालों की जानकारी दी थी और यह भी बताया था कि आरोपियों से एक कट्ठा जमीन बेचने की बात तय हुई थी, लेकिन आरोपियों ने नशीले पदार्थ का सेवन करवाकर धोखे से सारी जमीन लिखवा ली.
बेचे गई जमीन का पैसा मांगने पर खरीदार टाल-मटोल कर रहा था. बताया कि बेची गई जमीन की शेष रकम नहीं देने की नीयत से क्रयकर्ताओं ने उन्हें गोली मारी है. मृतक पांच नाबालिग बच्चों का पिता था, जिसके सहारे परिवार का भरण-पोषण हो रहा था. इस संदर्भ में पूछने पर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि घटना के लिए जिम्मेदार ठहराए जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस आग की कार्रवाई में जुटी है.