गोंडा: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी रविवार को गोंडा के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के आवास पर जाकर उनके दिवंगत पिता आनंद सिंह को श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया.
मीडिया से बातचीत में पंकज चौधरी ने FDI को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि FDI से युवाओं को रोजगार मिलेगा, नुकसान नहीं होगा. उन्होंने विपक्ष पर युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया.
राहुल गांधी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि संसद से पास हुए कानून फाड़ना संविधान का उल्लंघन है. उन्होंने बिहार में ‘लाल किताब’ को लोगों को भ्रमित करने वाला हथकंडा बताया.
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि यूपी में अब कानून का राज है, पहले जंगलराज था. कांवड़ यात्रा को लेकर भी उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुविधा देना गलत नहीं, आस्था का सम्मान जरूरी है.
गोंडा से पंकज चौधरी के बयानों ने साफ कर दिया कि भाजपा विपक्ष के हर आरोप का जवाब तीखे अंदाज में देगी। क्षेत्रीय सियासत में भी इस दौरे को खासा अहम माना जा रहा है.