-Ad-

कभी-कभी भरोसेमंद लोग भी स्थिति समझ नहीं पाते… चिराग के बयान पर बोले जीतन राम मांझी

बिहार में लगातार हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं, जिससे राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं. विपक्ष भी प्रदेश सरकार पर हमलावर है. वहीं केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी बढ़ते अपराध को लेकर हमला बोला है. दरअसल बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर चिराग को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसमें कहा गया था कि 20 जुलाई से उन्हें बम से मार दिया जाएगा. इस धमकी के बाद चिराग ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे. चिराग के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertizement

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का कहना है ‘कभी-कभी भरोसेमंद लोग भी स्थिति को समझ नहीं पाते और उस पर बयान दे देते हैं. चिराग पासवान एनडीए के अच्छे नेता हैं, लेकिन युवा हैं. युवा कभी-कभी पीछे की जो वारदातें होती हैं उसको नहीं देख पाते हैं, नजर अंदाज कर जाते हैं और बयान दे देते हैं. जैसे आज ही मैंने ट्वीट में कहा था कि अभिमन्यु को योद्धा बताया गया था और कहा गया था कि वह निश्चित ही चक्रव्यूह को तोड़ देगा. वो अपनी सारी शक्तियों के चलते आगे बढ़े लेकिन उनमें कुछ कमी थी वो समझ नहीं पाए कि उन्हें ऐसे नहीं उतरना चाहिए था.

 

‘भूत, वर्तमान और भविष्य को देखकर बोलना चाहिए’

मांझी ने आगे कहा ‘ उसी तरह जिस व्यक्ति का आप नाम ले रहे हैं, उसमें निश्चित रूप से कुछ कमियां हैं और कोई भी बयान देने से पहले भूत, वर्तमान और भविष्य को देखकर पूरी स्थिति को समझना जरूरी है और तीनों को समझ कर बोलना चाहिए. जिस शख्स का आप नाम ले रहे हैं उनमें जरूर कुछ कमियां हैं, जिसकी वजह से एनडीए पर उंगलियां उठ रही हैं’.

‘पहले अपराधी पकड़े नहीं जाते थे’

इसके साथ ही मांझी ने ये भी कहा 2005 से पहले बिहार में जब भी कानून व्यवस्था से जुड़ी कोई घटना होती थीं, तो अक्सर नतीजा यही होता था कि अपराधी पकड़े नहीं जाते थे लेकिन वो तब की बात है. आज अपराधी दूसरा रास्ता अपनाने की हिम्मत नहीं करते. उन्होंने कहा कि ये बात सच है कि घटनाएं होती हैं, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन अब मायने ये रखता है कि सरकार कैसे प्रतिक्रिया देती है.

 

‘लालू यादव को बोलने का कोई अधिकार नहीं’

वहीं बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष द्वारा राज्य सरकार पर हमला किए जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव को बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति अन्य राज्यों जितनी खराब नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाती है. मंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार में अभी हो रही घटनाएं राजनीति से प्रेरित हैं. ऐसी घटनाएं पहले क्यों नहीं हुईं.

Advertisements