बिहार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव में रविवार को नहर में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान लपुरा गांव निवासी महेंद्र ठाकुर के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है, लेकिन संजय का शव सोमवार सुबह लपुरा गांव स्थित नहर से बरामद किया गया. परिजनों के अनुसार, संजय रविवार को नहाने के लिए नौगढ़ गांव स्थित बड़ी नहर फॉल पर गया था. उसे तैरना नहीं आता था और गहरे पानी में उतरने पर वह तेज बहाव में बह गया.
देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी. मुफस्सिल थाना पुलिस रातभर खोजबीन करती रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. अंततः सोमवार सुबह नहर में संजय का शव दिखाई दिया, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
परिजनों ने बताया कि संजय तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं. घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही राजद नेता और जिला पार्षद अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.
उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और प्रशासन से आपदा राहत मद से मुआवजे की मांग की. वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि युवक की मौत नहर में डूबने से हुई है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.