रायपुर में पुलिस की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती से रेप और अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। कांकेर की युवती को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने राजधानी बुलाया, फिर अपनी गाड़ी में बैठाकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक खाली मकान में ले गया।
जहां उसे जूस में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया, जब वो बेहोश हो गई, तो उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 13 जुलाई को FIR दर्ज कर आरोपी चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा (55) को गिरफ्तार कर लिया है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
नशीला जूस पिलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि, चन्द्रमा प्रसाद और उसकी पहचान फेसबुक पर हुई थी। मिश्रा ने खुद को पुलिस विभाग में कार्यरत होना बताया था। पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3 अक्टूबर 2024 को उसे कांकेर से रायपुर बुलाया।
रायपुर बस स्टैंड से उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक खाली मकान में ले गया और वहां उसे नशीला जूस पिलाकर दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील वीडियो भी बना लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार बुलाता रहा रायपुर
पीड़िता के अनुसार, होश में आने के बाद आरोपी ने उसे बस में बैठाकर वापस भेज दिया। कुछ दिनों बाद उसने दोबारा रायपुर आने को कहा। मना करने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो भेजकर वायरल करने की धमकी दी और गाली-गलौच भी की। डर के कारण युवती रायपुर आती रही और आरोपी उसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर कई बार जबरन दुष्कर्म करता रहा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने किया जुर्म कबूल
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 275/25, धारा 64(2), 296, 351(3), 115(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में चन्द्रमा प्रसाद मिश्रा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वो रायपुर के इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।