यह पहली बार में किसी नागिन फिल्म की कहानी प्रतीत होती है, लेकिन सच ऐसा नहीं है बल्कि पूरी तरह सच है। मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है, जहां महावन तहसील का गांव सिहोरा 13 दिन से एक नागिन को लेकर काफी चर्चा में है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि उसने अपने परिवार के सदस्य का बदला लेते हुए एक व्यक्ति को जान से मार दिया, जबकि दो लोगों को घायल कर दिया।
नामकरण के दिन निकला था सांप
दरअसल इस महीने की शुरुआत में सिहोरा गांव के मनोज कुमार की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। दो जुलाई को घर में बच्ची का नामकरण संस्कार हुआ था। इस फंक्शन में मनोज का साला सचिन भी आया था। परिवारवालों का कहना है कि बच्ची के नामकरण के दिन मनोज के घर में सांप निकल गया था, जहां सचिन ने उसे लाठी से मार डाला था। इसके बाद अगले दिन सचिन अपने गांव चला गया था।
नागिन दिखने पर दहशत में आ गया पूरा परिवार
इसके बाद मनोज के घर में काले रंग की एक नागिन दिखाई दी, जिससे पूरा घर डर सा गया। शोर मचाने पर नागिन घर के अंदर ही कहीं छिप गई थी। बुधवार की रात मनोज अपने पत्नी और बच्चों के साथ घर पर सो रहा है, जहां सुबह चार बजे नागिन ने उसे डस लिया। इसके बाद परिवारवालों ने सुबह बायगीर बुलाए, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर ने जयपुर ले जाने की सलाह दी, लेकिन रास्ते में ही मनोज ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया।
मनोज के दो रिश्तेदारों को भी बनाया शिकार
मनोज की मौत के बाद घर में शोक व्यक्त करने के लिए मनोज के जीजा भी आ रखे थे। नागिन सिर्फ यहीं ही नहीं रुकी, उसने मनोज के बाद उसके जीजा और बड़े भाई को रात में निशाना बनाते हुए उन्हें डस लिया। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। बाद में परिवार ने दो बायगीर बुलाए, जिससे नागिन को पकड़ने का काम शुरू किया गया। इस मामले की वजह से मनोज के घर के पास काफी भीड़ जमा हो गई।