उदयपुर: जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत ऋषभदेव पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में नेशनल हाईवे-48 पर कागदर आवासीय विद्यालय के पास से एक हुंडई अल्काजार कार से करीब चार लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब के 46 कार्टून जब्त किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने जब हुंडई अल्काजार कार को रोकने का प्रयास किया, तो वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना होते ही कार में सवार आरोपी मौके का फायदा उठाकर कार छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार और उसमें रखी अवैध शराब को जब्त कर लिया.
जब्त की गई शराब में विभिन्न ब्रांड शामिल हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है. इस संबंध में ऋषभदेव थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. यह कार्रवाई उदयपुर पुलिस की अवैध गतिविधियों के खिलाफ जारी मुहिम का हिस्सा है और यह दर्शाता है कि पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने को प्रतिबद्ध है.