करौली: कोटा के दीगोद उपखंड क्षेत्र में रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे ने करौली शहर को गमगीन कर दिया. हादसे में करौली के सीताबाड़ी निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही करौली शहर के सर्राफा बाजार में शोक की लहर दौड़ गई और व्यापारियों ने अपनी दुकानें स्वतः बंद कर दीं. बड़ी संख्या में लोग मृतकों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
हादसे में जान गंवाने वालों में अनिल सोनी (48), बृजेश सोनी (45) अनिल के सगे भाई, गीता सोनी (63) अनिल और बृजेश की मां, सुरेश सोनी (45) मृतकों के बहनोई शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, परिवार इंदौर में अनिल सोनी के बेटे रानू की सगाई और गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होकर करौली लौट रहा था. रविवार रात करीब 9 बजे जब वे ट्रैवलर वाहन से लौट रहे थे, उसी दौरान चंबल पुल के पास उनका वाहन तेज़ रफ्तार में एक ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए.
घायलों को तत्काल बूढ़ादीद थाना पुलिस द्वारा कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया. सोमवार दोपहर करीब 2 बजे शव करौली पहुंचाए गए. यह हादसा न सिर्फ एक परिवार की खुशियों को उजाड़ गया, बल्कि पूरे करौली शहर को भी गहरे शोक में डुबो गया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है, जबकि घायलों का इलाज जारी है.