-Ad-

मऊगंज : तेज बारिश में ढह गया कच्चा मकान, पांच महिलाएं मलबे में दबीं, एक की हालत गंभीर

मऊगंज : जिले के हनुमना थाना अंतर्गत हाटा गांव में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया.तेज बारिश के चलते एक जर्जर कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया.घटना के वक्त घर के अंदर पांच महिलाएं खाना बना रही थीं, जो मलबे में दब गईं.शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.उन्होंने मलबे से सभी महिलाओं को बाहर निकाला.

Advertizement

 

सूचना मिलते ही पुलिस की 100 डायल टीम भी मौके पर पहुंच गई. घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले जाया गया.गंभीर रूप से घायल दुर्गावती यादव की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। अन्य घायलों में सरिता यादव, सुनीता यादव, बबिता यादव और श्याम कली यादव शामिल हैं, जिनका इलाज हनुमना अस्पताल में चल रहा है.

 

स्थानीय प्रशासन ने मौके का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली है.हाटा गांव ही नहीं, मऊगंज जिले के कई हिस्सों में बीते एक सप्ताह से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिससे कई कच्चे मकान खतरे की जद में आ चुके हैं.जलभराव और मकानों की जर्जर स्थिति ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनती जा रही है.प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जर्जर मकानों में न रहें और खतरे की सूचना तुरंत दें.

Advertisements