-Ad-

बिहार के मतदाता ध्यान दें! घर बैठे ऐड हो जाएगा वोटर लिस्ट में नाम, ये है तरीका

अगर आप बिहार के वोटर हैं और घर से दूर किसी शहर में काम के वास्ते आए हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आइए बताते हैं कि कैसे शहर में घर बैठे आप मतदाता सूची में अपना नाम ऐड करवा सकते हैं.

Advertizement

 

 

भारत निर्वाचन आयोग ने घर से दूर रह रहे बिहार के मतदाताओं के लिए ऑनलाइन ही मतदाता सूची में नाम डलवाने का तरीका बताया है. यानी घर बैठे कोई भी बिहार का नागरिक जो 18 साल से ज्यादा हो ऑनलाइन गणना पत्र भर सकता है. यह सुविधा voters.eci.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे मतदाता आसानी से अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं. आइए आपको इसको भरने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताते हैं.

 

सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर ‘Fill Enumeration Form Online’ सेलेक्ट करें, Form 6, 7, 8 या 9 में से अपनी जरूरत के हिसाब से (नाम add, remove या fix) का ऑप्शन चुनें.

 

मोबाइल नंबर डालें

 

फॉर्म फिल करने के लिए मोबाइल नंबर डालें फिर जो ओटीपी आए उसकी मदद से login करें.

 

डिटेल फिल करें

 

उसके बाद आपको नाम, DOB, पिता/पति का नाम, पता और आईडी प्रूफ की डिटेल जैसे आधार नंबर वगैरा सही डालना होगा.

दस्तावेज अपलोड करो

 

फिर आपको जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या कोई ID अपलोड करनी होगी. ध्यान रहे इसमें फोटो क्लीयर और पड़ने लायक हो.

 

वेरिफाई और सबमिट करें

 

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको वेरिफाई करके फॉर्म सबमिट कर देना है. सबमिट करने पर acknowledgment मिलेगा, जिसमें रिफरेंस नंबर होगा. उसको सेव कर लें.

 

ई-मेल/एसएमएस अलर्ट

 

बाकी जब आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो 7-10 दिनों में ईमेल या एसएमएस आएगा.

 

 

ईआरओ से कांटेक्ट

 

बाकी अगर इस प्रोसेस में कोई दिक्कत आ रही हो तो ईआरओ से कॉन्टैक्ट करें.

 

ऑफलाइन ऐसे करें फिल

वहीं, गणता प्रपत्र भरने का ऑफलाइन तरीका भी है. इसके लिए जो बिहार से बाहर वोटर है, उसे voters.eci.gov.in पर जाकर अपने पुराने पत्र को डाउनलोड करना है. उसे प्रिंट कराकर साइन करके 25 तरीख तक बीएलओ के पास तक भिजवा देना है. किसी रिश्तेदार, दोस्त या फिर व्हाट्सऐप के जरिए भी यह काम किया जा सकता है. इसमें बिना गांव गए आपका नाम वोटर लिस्ट में ऐड हो जाएगा.

Advertisements