बागेश्वर धाम के प्रमुख और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छांगुर बाबा द्वारा कथित धर्मांतरण के मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए हिंदू समाज को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने इस मामले पर प्रतिक्रिया में कहा कि छांगुर बाबा ने धर्म की आड़ में कई महिलाओं का शोषण किया, गंदे कृत्यों को अंजाम दिया और लगभग 3000 हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराकर टोपी वाला बना दिया.
धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के दौरान छांगुर बाबा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई छांगुर बाबा है, जिसने धर्म का आड़ में कई महिलाओं का शोषण किया और गंदा काम किया. और लगभग 3000 हिन्दुओं को टोपी वाला बना दिया. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में हिंदू समुदाय को चेतावनी देते हुए कहा, ‘भारत में अभी बाबा वाद बहुत चल रहा है. हमें बाबाओं से दिक्कत नहीं है, आप से दिक्कत है.’
‘बाबाओं के चक्कर में न पड़ें’
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘किसी गलत व्यक्ति के चक्कर में न पड़ें. गलत परंपरा, गलत संस्कृति, गलत विचारधारा और गंदी मानसिकता वाले व्यक्ति के संरक्षण में जाने से वह आपको भी भ्रष्ट कर देगा. इसका सबसे बड़ा नुकसान हिंदू धर्म को होगा. हमारे धर्म पर होगा और हमारी संस्कृति पर होगा’
‘धर्म की रक्षा के लिए समाज को एकजुट होने की जरूरत’
उन्होंने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे बाबाओं के बहकावे में न आएं जो धर्म की आड़ में गलत काम करते हैं. शास्त्री ने जोर देकर कहा, ‘हमने पहले भी कहा है कि सब कुछ टूटे पर किसी का भरोसा न टूटे. हम ये कहेंगे कि तुम बाबाओं के चक्कर में मत पड़ो, बल्कि बालाजी के चक्कर में पड़ो.’
उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए समाज को एकजुट होने और सही मार्ग पर चलने की जरूरत है. उनका ये बयान हिंदू धर्म के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समाज को सही दिशा दिखाने की उनकी मंशा को दर्शाता है.
आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने छांगुर बाबा के कारनामों का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छांगुर बाबा को धर्मांतरण और महिलाओं के शोषण के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच में पता चला कि छांगुर बाबा एक संगठित नेटवर्क के जरिए धर्मांतरण का धंधा चला रहा था. उसने जाति के आधार पर हिंदू धर्म लड़कियों के धर्मांतरण के लिए अलग-अलग रकम तय की हुई थी. जैसे ब्राह्मण, क्षत्रिय या सिख लड़कियों के लिए 15-16 लाख रुपये, पिछड़ी जातियों के लिए 10-12 लाख रुपये और अन्य जातियों के लिए 8-10 लाख रुपये तय कर रखा था. पुलिस ने छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और अवैध धर्मांतरण जैसे मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.