-Ad-

हत्या या हादसा? पटना में कुएं से मिली बैंक मैनेजर की लाश, लेकिन CCTV फुटेज से सस्पेंस गहराया

राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र में ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की डेड बॉडी एक कुएं से बरामद हुई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. अभिषेक पिछले कुछ दिनों से लापता थे. उनका शव पटना के बेउर इलाके के एक खेत में स्थित कुएं से मिला है.

Advertizement

लापता अभिषेक की स्कूटी और चप्पलें भी मिलीं

पुलिस ने अभिषेक की स्कूटी भी बरामद की है और खेत से उनकी चप्पलें भी मिली हैं, जिससे उनकी पहचान पुख्ता हुई. बता दें कि अभिषेक पटना के कंकड़बाग इलाके में ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.

पुलिस को घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें अभिषेक रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए नजर आ रहे हैं. फुटेज में वह नशे की हालत में नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है.

परिवार के साथ पार्टी में गए थे अभिषेक

जानकारी के मुताबिक, अभिषेक कंकड़बाग इलाके के रहने वाले थे. रविवार रात वह रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में फैमिली के साथ गए थे. वहां से रात 10 बजे पत्नी और बच्चे घर लौट गए लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए. रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर कहा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था.

Advertisements