उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में एक सड़क हादसा हो गया कटरा – वीरपुर मार्ग पर हवाई पट्टी के सामने मार्ग पर पर अयोध्या से वापस आ रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में दो लग घायल हो गए, वही हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्राली में करीब 24 लोग सवार थे.
पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र का है जहां पर कटरा वीरपुर मार्ग पर हवाई पट्टी के सामने एक ट्रैक्टर और ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई
हादसे में दो लोग घायल हो गए घायलों में 19 वर्षीय हेमराज और 40 वर्ष से आज्ञाराम शामिल है हेमराज बहराइच के नानपारा क्षेत्र के लखईया कलां के रहने वाले हैं. वही आज्ञाराम श्रावस्ती के हरदत नगर थाना क्षेत्र के सरका बराए के निवासी है. सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची जिसमें ईएमटी शिवकुमार मिश्र और पायलट संजय कुमार यादव ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ,जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में बहराइच और श्रावस्ती के करीब दो दर्जन लोग सवार थे यह सभी अयोध्या से दर्शन करने के पश्चात वापस लौट रहे थे कटरा वीरपुर मार्ग पर स्थित हवाई पट्टी के पास हुए हादसे में सभी बाल बाल बच गए.