सूरजपुर: शिक्षक समाज ने खुद बढ़ाया मदद का हाथ, दिवंगत बलजीत पैकरा के परिवार को 1 लाख रुपये की दी संवेदना सहायता

सूरजपुर: ग्राम पकनी निवासी सहायक शिक्षक बलजीत पैकरा के असामयिक मौत के बाद उनके परिवार के लिए एक बड़ी राहत और संबल की मिसाल उस समय देखने को मिली, जब संयुक्त संवेदना शिक्षक संघ सूरजपुर की ओर से शिक्षक साथियों द्वारा एकत्रित ₹1,00,000 (एक लाख रुपए) की सहायता राशि उनकी पत्नी भोली पैकरा को सौंपा गया. यह कोई शासकीय या सरकारी सहायता नहीं थी, बल्कि शिक्षक साथियों की आपसी एकजुटता और मानवीय संवेदना का प्रतीक थी, जो शोक संतप्त परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की भावना को दर्शाती है.

Advertisement

यह राशि पकनी स्थित मृतक शिक्षक के निवास पर जाकर समाजसेवी व भाजपा नेता सुरेश अग्रवाल द्वारा भोली पैकरा को सौंपी गई. इस अवसर पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी और कई साथी शिक्षक भावनात्मक रूप से उपस्थित रहे. प्रांतीय प्रवक्ता गिरवर यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह केवल एक आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि शिक्षक समाज की सामूहिक संवेदना का प्रतीक है. हम सब शिक्षक साथी दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं. ईश्वर परिवार को संबल दे और हम सभी साथी अनुकंपा नियुक्ति जैसे आवश्यक कार्यों में हरसंभव सहयोग करेंगे.

समाजसेवी सुरेश अग्रवाल ने शिक्षक साथियों के इस सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समय में यह सहयोग सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि भावनात्मक संबल भी है. शिक्षक साथियों की यह पहल अनुकरणीय है और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में बड़ी राहत दे रही है. इस भावनात्मक मौके पर कई शिक्षक संगठन पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.

इसमें प्रमुख रूप से राधे साहू (जिला कोषाध्यक्ष), गिरवर यादव (प्रवक्ता), राकेश शुक्ला (जिला संगठन), सुरेश दुबे (भैयाथान अध्यक्ष), महमूद (ओडगी अध्यक्ष), घनश्याम अग्रवाल (पकनी), राजेश दुबे, रामशरण सिंह, शंकर प्रसाद जायसवाल, हरकेश्वर पैकरा, विजय पैकरा, सुनीति कुशवाहा, बोला वती पैकरा, चन्द्रकिरण पटेल, राजेश पैकरा, राजेश जायसवाल, सोबरन राजवाड़े, शिव प्रसाद पैकरा समेत अन्य शिक्षक शामिल रहे.

Advertisements