-Ad-

किसानों, गरीबों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर सांसद और विधायक ने डीएम से की विशेष मुलाकात

चंदौली : जनपद के ग्रामीण अंचलों में लगातार बिजली संकट, सिंचाई व्यवस्था की बदहाली और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर मंगलवार को चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह और सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग से कलेक्ट्रेट कार्यालय में भेंट कर एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से किसानों, गरीबों और मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से उठाया.

Advertizement

 

 

मुलाकात के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से अघोषित विद्युत कटौती, नहरों की सफाई, और सिंचाई व्यवस्था की दयनीय स्थिति जैसे मुद्दों पर तात्कालिक कार्यवाही की मांग की। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के कारण जिले के हजारों किसान खेती-किसानी के संकट से जूझ रहे हैं, वहीं मजदूर वर्ग का जीवनयापन भी प्रभावित हो रहा है.

सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने कहा कि,गांव और खेत देश की आत्मा हैं, अगर वहां संकट है तो पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमराती है.चंदौली जैसे कृषि प्रधान जिले में यदि किसानों को पानी और बिजली की मूलभूत सुविधा नहीं मिलेगी, तो सरकार की विकास की बातें बेमानी लगेंगी.

वहीं विधायक प्रभु नारायण यादव ने भी वर्तमान बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि,

कई गांवों में घंटों बिजली नहीं रहती। बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे और किसान खेत की सिंचाई नहीं कर पा रहे.अगर व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ तो जनता में असंतोष गहराएगा.

 

जनप्रतिनिधियों ने नहरों की सिल्ट सफाई कार्य को प्राथमिकता देने की मांग की और कहा कि वर्षा ऋतु में खेतों तक सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. उन्होंने श्रमिकों के कल्याण और मनरेगा जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी चर्चा की.

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सभी बिंदुओं पर संबंधित विभागों को निर्देश दिए जा रहे हैं और समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.डीएम ने कहा कि प्रशासन किसानों व श्रमिकों के हितों के प्रति संवेदनशील है और जमीनी कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएंगे.

Advertisements