Uttar Pradesh: बीज लेने जा रहे किसान को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत… घर में मचा कोहराम

Uttar Pradesh: बरेली बाइक से बीज लेने जा रहे किसान को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी हादसे में किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

थाना सिरौली क्षेत्र में सोमवार दोपहर 2:00 बजे एक सड़क हादसे में 44 वर्षीय किसान की मौत हो गई मृतक की पहचान सुनराशि गांव निवासी पप्पू के रूप में यह पप्पू बीज लेने से सिरौली जा रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद किसान की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है चालक से पूछताछ की जा रही है. मृतक पप्पू की शादी 2003 में हुई थी उनके कोई संतान नहीं थी परिवार में दो भाई दो बहने हैं बहनों की शादी हो चुकी है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आगे की करवाई जा रही है घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.

Advertisements