Uttar Pradesh: सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी काउंटर फायरिंग की। मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहसिन उर्फ बिल्सी के पैर में गोली लगी, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए, अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं उसका एक साथी भागने में सफल हो गया. सीओ मुनीश चंद्र ने बताया कि थाना बेहट पुलिस उसंड मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान काले रंग की सुपर बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी और नहर पटरी की ओर भाग निकले। पीछा करने पर बदमाशों की बाइक फिसल गई, इसके बाद दोनों ने फिर से पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में मोहसिन को गोली लगी और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया. पुलिस ने मोहसिन के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक बाइक और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं.
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मोहसिन थाना बेहट का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ बेहट व मिर्जापुर थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.