माली में 14 दिन से लापता है सीमेंट फैक्ट्री का मैनेजर, जयपुर में घर… परिवार ने लगाई पीएम मोदी से गुहार

अफ्रीकी देश माली में हथियारबंद लोगों ने सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले जयपुर निवासी प्रकाश चंद्र जोशी समेंत तीन भारतीयों का अपहरण कर लिया है. बीते 14 दिनों से उनका कोई सुराग नहीं मिला है. परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें सही सलामत घर वापस लाया जाए.

Advertisement

 

राजस्थान के जयपुर के रहने वाले प्रकाश चंद्र जोशी सहित तीन भरतीय को अफ्रीकी देश माली में अगवा कर लिया गया है. बताया जा रहा कि हथियार से लैस अज्ञात समुह ने प्रकाश चंद्र जोशी समेत तीन भारतीयों को बंधक बना लिया है. जानकारी के मुताबिक इन लोगों का अपहरण 1 जुलाई 2025 को हुआ था. अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

 

घटना कि जानकारी मिलने के बाद से परिवार में चिंता को माहौल है. परिवार के सदस्य परेशान है. वे केन्द्र और राज्य सरकार से गुहार लगा रहे है कि उन्हें वापस लाया जाए. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

 

परिवार वाले नहीं कर पा रहे संपर्क

प्रकाश चंद्र के परिवार वालों ने बताया कि उनसे आखिरी बार बात 30 जून को हुई थी. उस समय नेटवर्क की समस्या थी जिसके चलते ज्यादा बात नहीं हो पायी. 1 जुलाई के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाई. बताया जा रहा कि घटना 1 जुलाई की है जब उन्हें अगवा किया गया. उनकी बेटी ने बताया कि पापा जिस फैक्ट्री में मैनेजर थे जब-जब वहां मेल कर पापा के बारे मे पूछा गया, तब-तब सिर्फ एक ही जवाब आया, कि किडनैपर उनसे बात नहीं कर रहे और न ही किसी तरह का डिमांड कर रहे.

 

माली सरकार चुप

घटना के बाद माली सरकार ने इस अपहरण पर कुछ नहीं बोला है. हालांकि, जिस दिन से यह घटना हुई है उसी दिन से अल-कायदा से जुड़े एक समूह – जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन (JNIM) ने माली में कई हमलों की जिम्मेदारी ली थी. इसके चलते यह आशंका जताई जा रही है कि इस हमले के पीछे भी आतंकी समूह का हाथ हो सकता है.

 

पहले भी कर चुके विदोशों में काम

जयपुर के रहने वाले प्रकाश चंद्र जोशी माली में एक सिमेंट फैक्ट्री में जनरल मैनेजर का काम करते थे. वे हाल ही में भारत से माली गये थे. बताया जा रहा 60 साल के प्रकाश चंद्र को सीमेंट इंडस्ट्री में काम करने का अच्छा अनुभव था. यही वजह थी कि इस कंपनी ने उन्हें अच्छे पैकेज पर माली बुलाया था. बताया जा रहा इसके पहले भी प्रकाश चंद्र कई अन्य देशों में भी काम कर चुके है, लेकिन वे पहली बार माली में काम करने गये थे

Advertisements