इटावा : जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक नाबालिग प्रेमी का शव पेड़ से लटका मिला, जबकि उसकी नाबालिग प्रेमिका उसी पेड़ की डाल से बेहोशी की हालत में लटकी हुई थी.मंगलवार सुबह ग्रामीणों द्वारा देखे जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी हैं.
सुबह जब ग्रामीणों ने इन दोनों को इस भयावह स्थिति में देखा, तो उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने पाया कि प्रेमी के गले में प्रेमिका का दुपट्टा लिपटा हुआ था, वहीं प्रेमिका के गले में प्रेमी की शर्ट लिपटी हुई थी। यह दृश्य किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था, जिसने मौके पर मौजूद सभी लोगों को स्तब्ध कर दिया. पुलिस ने तत्काल प्रेमिका को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया है, जहाँ उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। वहीं, प्रेमी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके.
प्रेम प्रसंग और पारिवारिक आरोप-प्रत्यारोप
यह पूरा मामला इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र का है, और प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है.पुलिस की शुरुआती जाँच में सामने आया है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों नाबालिग थे और पिछले लगभग तीन सालों से एक-दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थे.लड़के के परिवार ने लड़की के घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लड़की के परिवार ने उनके बेटे की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया है, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके.
प्रेमी, जो केवल पाँचवीं कक्षा तक पढ़ा था, अहमदाबाद में गाड़ी से माल भेजने का काम करता था और घटना से 10 दिन पहले ही अपने गाँव लौटा था.वहीं, प्रेमिका अनपढ़ थी.दोनों के गाँवों के बीच की दूरी महज 2 किलोमीटर है, और जिस पेड़ से दोनों मिले हैं, वह प्रेमिका के घर से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर स्थित है.
प्रेमी के परिवार का दर्दनाक बयान
प्रेमी के भाई ने घटना के बारे में बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे उसका भाई काम पर वापस जाने की बात कहकर घर से निकला था.रात करीब 10 बजे लड़की की माँ उनके घर आई और उन्हें धमकाने लगी। उसने कहा, “आपका बेटा मेरी बेटी ले गया। अपने लड़के को ढूंढ लो नहीं तो हमें मिला तो हम मारके डाल देंगे.”
प्रेमी की चाची ने भी अपने बयान में बताया कि जब लड़की के परिजन उनके घर आए थे, तो उन्होंने उनसे कहा था कि उनका बच्चा नौकरी कर रहा है और वे गलत आरोप लगा रहे हैं। इस पर लड़की के परिजन आग बबूला हो गए और कहने लगे, “झूठा झूठा हमें कहता है, अब तेरे बच्चे को पकड़ कर हम मार देंगे।” चाची ने बताया कि उन्होंने लड़की के परिजनों से अपने बेटे को न मारने और पकड़ने पर उन्हें सूचित करने की विनती की थी, ताकि वे उसे समझा सकें.
पुलिस की गहन जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए सैफई के सीओ रामगोपाल शर्मा ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.उन्होंने पुष्टि की कि किशोरी को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीओ शर्मा ने जोर देकर कहा कि पुलिस इस मामले की हर पहलू से गहनता से जांच कर रही है और लगाए गए सभी आरोपों की भी बारीकी से छानबीन की जा रही है.
फिलहाल, यह घटना हत्या है या आत्महत्या, इसकी गुत्थी अनसुलझी है.पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के आधार पर ही किसी निष्कर्ष पर पहुँच पाएगी.