गुजरात के खेड़ा जिले के कपड़वंज ब्लॉक से एक दुखद और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक पिता ने बेटे की चाहत में अपनी 7 साल की मासूम बच्ची को नहर में धक्का दे दिया. पत्नी ने वारदात के बाद बिलखते हुए अपने भाई को पूरी वारदात के बारे में बताया है. पत्नी ने बताया कि वह बेटी को मछली दिखाने के लिए नर्मदा नहर के पास ले गया था और वहीं पर आरोपी पिता ने मासूम को धक्का दे दिया. इतना ही नहीं उसने पत्नी को भी धमकाया कि अगर वह किसी को बताएगी तो वह उसे तलाक दे देगा.
पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय सोलंकी की शादी 11 साल पहले हुई थी. शादी के बाद उसके और पत्नी के बीच सब कुछ ठीक चलता रहा. इसी बीच उसे दो बेटियां हो गईं. आरोपी विजय चाहता था कि उसके यहां बेटा हो जाए. इसी वजह से वह लगातार तनाव में रहता था. इस कारण उसने अपनी छोटी बेटी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. बच्ची की मां के अनुसार विजय ने मछली दिखाने के बहाने बेटी को नहर किनारे ले जाकर धक्का दे दिया. यह पूरी घटना मां की आंखों के सामने हुई.
भाई को बताई सच्चाई
जब पत्नी ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसकी बात नजरअंदाज कर दी. यही नहीं घटना के बाद विजय ने अपनी पत्नी को धमकी दी कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो वह उसे तलाक दे देगा. डर की वजह से महिला कुछ समय तक चुप रही लेकिन बाद में उसने अपनी आपबीती अपने भाई को बताई.
इसके बाद बच्ची के मामा ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी विजय सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
सख्त सजा की मांग
इस दर्दनाक घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. बेटा-बेटी में फर्क करने की मानसिकता ने एक मासूम की जान ले ली. पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोषी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसी मानसिकता वालों को सबक मिले.