महिलाओं से ऐसी होती थी ठगी, आरोपी बदलता था बार बार ठिकाने…

ऑपरेशन अंकुश के तहत कुनकुरी पुलिस ने 4 सालों से फरार चल रहे ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संदीप खंडेल है. खंडेल पर आरोप है कि उसने महिला स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को लोन दिलाकर उसके बदले पैसे ऐंठ लिए.

Advertisement

महिलाओं से 35 लाख की ठगी: जशपुर एएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक करीब 35 लाख की ठगी स्व सहायता समूह की महिलाओं से की गई. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

भोपाल और इंदौर में छिपकर रह रहा था आरोपी: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भारत फाइनेंस और स्पंदना कंपनी से जुड़ा था. कंपनी में वो बतौर मैनेजर के रूप में काम किया करता था. ठगी की साजिश को अंजाम देने के बाद वह भोपाल और इंदौर में बार बार ठिकाने बदल बदल कर रह रहा था. पुलिस लगातार आरोपी को दबोचने की कोशिश कर रही थी लेकिन हर बार वो ठिकाने बदलकर पुलिस को छका रहा था. लेकिन अंत में उसे चार सालों के लंबे अंतराल के बाद पकड़ लिया.

ऐसे बना था महिलाओं को निशाना: कुनकुरी पुलिस ने बताया कि संदीप खंडेल ने अपने साथी राजेन्द्र सिंह रौतिया, सूरजमणी भगत के साथ मिलकर आस्ता, मनोरा, माड़ो, बहेरना, अंधला, केसरा, डांड़टोली, खड़कोना, टेम्पू, चड़िया, सोगड़ा जैसे गांवों की ग्रामीण महिलाओं को पहले चिह्नित किया. इन महिलाओं को भारत फाइनेंस और स्पंदना कंपनी के माध्यम से 25-25 हजार के लोन दिलवाए. लोन की राशि जैसे ही इनको मिली आरोपी ने सभी लोन लेने वाली महिलाओं से 11-11 हजार ले लिए. कुनकुरी पुलिस ने बताया कि आरोपी ने करीब 35 लाख की ठगी लोन की राशि से कर ली.

पूर्व में 2 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार: इस मामले में आरोपी के दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं जिनमें सूरजमणी भगत, उम्र 33 वर्ष, निवासी टेम्पू (मनोरा), जिसे 19 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया गया था. राजेन्द्र सिंह रौतिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी डोभ (थाना दुलदुला), को 13 सितंबर 2021 को गिरफ्तार किया गया था. तीसरे आरोपी के रुप में संदीप खंडेल को पकड़ा गया जो पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड था. आरोपी संदीप खण्डेल की उम्र 41 साल है. आरोपी ग्राम दपकला, पोस्ट लठबोरा, तहसील फरसाबहार के बजरंग नगर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ थाना आस्ता में अपराध क्रमांक 03/2021 के तहत धारा 420, 34 भा.द.वि. के अंतर्गत प्रकरण दर्ज थ. संदीप खंडेल को आरोप सिद्ध होने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

Advertisements