Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का गाजीपुर आगमन हुआ. सबसे पहले वह सैदपुर थाना अंतर्गत रमेश पाल के आवास पर गए. जहां पर पिछले दिनों ट्रेन के चपेट में आने से उनका 75 भेड़ की मौत हो गई थी जिसमें वह पीड़ित परिवार से मिले और उनका आर्थिक सहायता किया. उसके पश्चात वह गाजीपुर के नसीरपुर गांव पहुंचे जहां वह पिछले दिनों एक पाल परिवार जिनकी सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई थी. उन परिवारों के लोगों से मिले और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात समाजवादी पार्टी की तरफ से ₹100000 का चेक प्रदान किया साथ ही जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव की तरफ से भी लिफाफा बंद कर आर्थिक सहायता प्रदान किया गया.
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने ओमप्रकाश राजभर के द्वारा चौबेपुर वाराणसी में चल रहे झगड़े के बाबा जवाब देते हुए कहा कि उनकी विचारधारा पीडीए नहीं है. यदि उनकी विचारधारा पीडीए होती तो वह भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं होते.
इस दौरान जब उनसे ओम प्रकाश राजभर के द्वारा कांवड़ पर दिए गए बयान पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा मजबूत होगा तो हर व्यक्ति मजबूत होगा लेकिन वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी को पाठशाला से प्यार नहीं है उसे मधुशाला से प्यार है.
ओमप्रकाश राजभर के द्वारा कांवड़ियों पर दिया बयान और ठीक उसी तरह सांसद ने भी बयान दिया था तो उस पर मुकदमा हुआ इस पर उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पर भी मुकदमा दर्ज किए जाने की किया मांग. सुधांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्री के सकुशल लैंडिंग पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले देश को सुधार लें.