सीधी: ओवरब्रिज निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दी चेतवानी

सीधी: जिले के कुचवाही क्षेत्र में रेलवे विभाग द्वारा बनाए जा रहे ओवरब्रिज को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से दीवार जोड़कर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, उससे आने-जाने में भारी दिक्कतें होंगी. लोगों की मांग है कि ओवरब्रिज का निर्माण पिलर के माध्यम से किया जाए, ताकि नीचे से रास्ता खुला रहे और आवागमन में कोई समस्या न हो.

Advertisement

मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर करीब 50 से अधिक ग्रामीण जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर निर्माण कार्य की दिशा नहीं बदली गई, तो वे अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे.

ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में वे पहले भी कई बार रेलवे विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों से बात कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. उनका तर्क है कि यदि ओवरब्रिज पिलर के सहारे बनाया जाए, तो रास्ता बाधित नहीं होगा और न ही स्थानीय निवासियों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ेगी.

लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग द्वारा अपनाई जा रही मौजूदा निर्माण शैली ग्रामीणों की सुविधा को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर रही है. ऐसे में यदि प्रशासन ने जल्द इस मामले में संज्ञान नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

Advertisements