समस्तीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 522.77 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने 522.77 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत मणिका स्थित हर्षित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में हुआ, जहां मुख्यमंत्री ने तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण किया.

Advertisement

इन योजनाओं में 62.25 करोड़ रुपए की लागत से शिवाजी नगर प्रखंड के करेह नदी के शंकरपुर घाट पर 12X27.800 मीटर उच्चस्तरीय RCC पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण, 42.308 करोड़ रुपए की लागत से मणिका SH-88 से विक्रमपुर NH-322 तक बाईपास पथ का निर्माण और 96.11 करोड़ रुपए की लागत से रोसड़ा-शिवाजीनगर-बरियाही घाट-बड़ेही पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण शामिल है.

मुख्यमंत्री ने सरायरंजन प्रखंड के मुसापुर ग्राम पंचायत स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर से बलान और जमुआरी नदियों की गाद उड़ाही कार्य का भी शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत 322.10 करोड़ रुपए है. उन्होंने कहा कि इन नदियों की गाद हटने से बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई सुविधा और जल निकासी में व्यापक सुधार होगा, जिससे किसानों और आम लोगों को राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाएं समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी की जाएं, ताकि जनहित में इनका लाभ जल्द मिल सके. इस अवसर पर कई गणमान्य उपस्थित रहे, जिनमें बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, स्थानीय विधायक राजेश कुमार, समस्तीपुर डीएम रौशन कुशवाहा, डीडीसी शैलजा पांडेय, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एएसपी संजय पांडेय साथ ही, जिला और अनुमंडल स्तर के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Advertisements