झुंझुनूं: जिले के सूरजगढ़ कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. बरासिया कॉलेज के पास मुख्य सड़क पर तीन कैम्पर गाड़ियों में सवार बदमाशों ने एक चलती हुई गाड़ी पर फिल्मी अंदाज़ में हमला कर दिया. यह पूरी घटना पास में लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हमले में काकोड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच संदीप डैला और उनके साथी देवी सिंह ओला घायल हो गए. दोनों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन गनीमत रही कि उनकी जान बच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने पहले पीड़ितों की गाड़ी को घेरकर जबरन रोका और फिर लाठियों व धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद गाड़ी को जानबूझकर टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए.
सूचना मिलते ही सूरजगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है. फिलहाल हमलावरों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. घटना के बाद इलाके में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है.