-Ad-

उदयपुर में जमीन फर्जीवाड़ा: 11 शातिर जालसाज गिरफ्तार, मुख्य सरगना अब भी फरार

उदयपुर: बड़गांव पुलिस ने धोखाधड़ी कर एक महिला की 10 बीघा जमीन हड़पने के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने पहले ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और अब चार और आरोपियों, जिनमें दो प्रमुख साजिशकर्ता और फर्जीवाड़े में गवाह बने दो व्यक्ति शामिल हैं, को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक कैलाशचंद्र बोरीवाल के पर्यवेक्षण में बड़गांव थानाधिकारी पूरण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई है.

Advertisement

मामला 22 अप्रैल 2025 की है, बदामीबाई पत्नी मोतीलाल सुथार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट से शुरू हुआ था. बदामीबाई ने बताया था कि उनकी 10 बीघा खातेदारी जमीन पर किसी महिला ने खुद को बदामीबाई बताकर अर्जुनसिंह पिता भोपालसिंह के पक्ष में फर्जी विक्रय पत्र बनवा लिया है. इस फर्जीवाड़े में गजेन्द्र और हमेरसिंह ने गवाह के तौर पर हस्ताक्षर किए थे.

पुलिस ने साक्ष्य जुटाए, जांच में सामने आया कि सूरजबाई (डमी खातेदार), शंकरलाल (डमी खातेदार को लाने वाला), कमलेशदास (गवाह हमेरसिंह को लाने वाला), रमेशगिरी (मूल खातेदार का रिश्तेदार बनकर सहयोग करने वाला), देवेन्द्रसिंह उर्फ विक्रमसिंह (साजिश में लगातार शामिल), जगदीश (पहचान दस्तावेज उपलब्ध कराने वाला) और दुर्गाशंकर उर्फ दुर्गेश (पहचान दस्तावेज धोखे से प्राप्त करने वाला) जैसे लोग इस धोखाधड़ी में शामिल थे, जिन्हें पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.

14 जुलाई, 2025 को पुलिस ने कल्याण सिंह (अपराध का मुख्य षडयंत्रकर्ता), गजेन्द्र (फर्जी रजिस्ट्री में गवाह) और महेन्द्र सिंह (साजिशकर्ताओं के सहयोगी) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आज, 15 जुलाई 2025 को हमेर सिंह (फर्जी रजिस्ट्री में गवाह) को भी पकड़ा गया. विस्तृत पूछताछ में इन सभी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब इस धोखाधड़ी के मुख्य षडयंत्रकर्ताओं, फतेहलाल और अर्जुनसिंह, की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से लगातार फरार हैं.

पुलिस ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ न्यायालय के माध्यम से उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पुलिस की टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई जारी है.

Advertisements