महाराष्ट्र के नवी मुंबई (Maharashtra Navi Mumbai) में पुलिस ने 21 ट्रांसजेंडरों (transgenders) को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, इन ट्रांसजेंडरों पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव किया. इसी के साथ आने-जाने वालों को गलत तरीके से इशारे किए और लोगों को परेशान किया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीमों ने एक्शन लिया है.
एजेंसी के अनुसार, इस पूरी कार्रवाई को नवी मुंबई (Navi Mumbai) पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (एएचटीसी) ने अंजाम दिया. दरअसल, पुलिस को स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों से शिकायत मिली थी कि ट्रांसजेंडर राहगीरों को परेशान करते हैं, आपत्तिजनक इशारे करते हैं. इसी के साथ नवी मुंबई के विभिन्न इलाकों में उपद्रव करते हैं, शांति भंग करते हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने तीन टीमें बनाईं और 30 जुलाई को उरण फाटा, जुईनगर और एपीएमसी ट्रक टर्मिनल सहित विभिन्न स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने कई ट्रांसजेंडरों को पकड़ा.
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जुईनगर से 12, एपीएमसी ट्रक टर्मिनल से छह और उरण फाटा से तीन ट्रांसजेंडरों को अरेस्ट किया गया है. उनके खिलाफ सीबीडी, नेरुल और एपीएमसी पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (अश्लील कृत्य या गीत) के तहत केस दर्ज किया गया है.