पहले लव मैरिज की, फिर पिता को मरवाया… ‘कातिल’ बेटी ने डेढ़ लाख में दी थी हत्या की सुपारी

बिहार के पटना जिले की पुलिस ने गत 13 जुलाई को वकील जितेंद्र कुमार की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार, वकील की हत्या उनकी बेटी ने ही अपने पति के साथ मिलकर कराई. इस हत्या के लिए डेढ़ लाख रुपए की सुपारी भी दी गई थी. 10 हजार दे दिए गए थे. पटना में मंगलवार को एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वकील जितेंद्र कुमार की बेटी ने उनकी मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. बेटी ने साल 2022 में कोर्ट मैरिज की थी.

Advertisement1

इसी बात को लेकर जितेंद्र कुमार को ऐतराज रहता था. इससे उनकी बेटी भी उनसे नाराज रहती थी. इस हत्या के पूरे मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया गया और 48 घंटे में पुलिस सभी आरोपियों तक पहुंच गई. ये पूरी साजिश वकील की बेटी के पति सोनू उर्फ शोएब ने रची थी.

इस घटना में आकाश और मोहम्मद अली ने भी सहयोग दिया था. इन दोनों ने ही आदित्य कुमार और निरंजन कुमार नाम के शूटरों को अरेंज किया था. गोली इन लोगों ने ही चलाई थी. घटना में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस बरामद कर चुकी है. घटना में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है. बाइक चोरी की है. इसके अलावा इन लोगों के पास से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं.

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

एसएसपी के अनुसार, वकील की हत्या उनकी बेटी के पति सोनू उर्फ शोएब ने करवाई. इसके लिए डेढ़ लाख रुपए की सुपारी दी गई थी. सोनू उर्फ शोएब पटना के ही पीरबहोर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सोनू पहले से शादीशुदा है. वकील की बेटी से उससे दूसरी शादी की. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि वकील जितेंद्र कुमार को 13 जुलाई को दिन में दो बजे के करीब गोली मार दी गई थी.

अपराधियों ने घेरकर वकील को मारी थी गोली

गोली लगने के बाद वकील को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. वकील को तब गोली मारी गई थी, जब वह सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ में इंडियन बैंक परिसर के पास एक चाय की दुकान से चाय पीकर अपने घर पैदल लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उनको घेर के गोली मार दी थी.

Advertisements
Advertisement